story of rich dad and poor dad 2020
story of rich dad and poor dad हेलो गाइस आज मै आप सभी को कुछ ऐसे किताबो के बारे मै बताऊंगा जिनको पढ़ ने के बाद आप धनी बन पाओगे परअगर आप सोच रहे है की किताब पढ़ने से कौन आमिर बनता है तो आपको ये मालूम होना चाहिए की जितने भी आमिर लोग है जिनका नाम बिस्व मे फैला हुआ है अगर आप धनी बनना चाहते है तो आप बिल गेट्स को तो जानते ही होंगे उन्होंने अपने बहोत सारे किताबो और कोट्स मे बातये है की किताब पढ़ना सभी लोगो के लिए फायदेमंद होता है और सभी सक्सेसफुल लोग यही सलाह देते है की आप ज्ञान इकठा करो उसी से आपको आगे का रास्ता मालूम चलेगा अगर आप धनी नहीं भी बन पाए तो आप के पास इतना ज्ञान होगा की आप स्वयं मे बहोत धनी महसूस करोगे क्युकी ज्ञान सब के पास नहीं होता और आप सभी को ये तो पता ही है की ऐसे ज्ञान की बातें स्कूलों मे नहीं बाटी जाती है ये वो ज्ञान है जो आप खुद इकठा करते हो और ऐसा ही एक किताब लिखे है रोबर्ट कियोसाकि ने जिनकी किताब का नाम है ' रिच डैड पुअर डैड ' ...